प्रधानी या सरपंच का चुनाव जितने के उपाए जीतने के तरीके
ग्राम
प्रधान बनने का सपना यदि आप देख रहे है तो ये ब्लॉग आपके लिए है आज हम उन अनेको
उपायों को बताएँगे जिनसे आप थोड़ी सी मेहनत करके अच्छे वोटो से जीत सकते है.
1. 1. सबसे पहले आप अपने पंचायत की वोटर
लिस्ट निकाले अब उस वोटर लिस्ट में सभी जातियो के वोटरों को अलग अलग करे जैसे- मानलो
आपके पंचायत में 1200 वोटर है अब उनको जाति की हिसाब से अलग अलग बाँट दे . सामान्य
वर्ग 25% , OBC वर्ग 45% और SC 30% है अब इन्ही जातियों में से जिन घरो में अधिक
वोटर है उनको पहले टारगेट करो.
2.प्रधानी जीतने में इस भगवान की करो पूजा.-
3. 3. बिना खर्चे के बने प्रधान -
आपको
मालूम ही होगा प्रधानी के चुनाव के समय हर एक प्रधान प्रत्याक्षी खूब खर्चा करता
है. पर आज मै आपको पूरा माहोल बदलने का प्लान बता रहे है जहा आपके पंचायत में सभी प्रत्याक्षी
रुपया बाँट रहे होंगे वही आप लोगो से चंदा मांगे चंदा सिर्फ युवा और बच्चो से ही
मागे जिनकी उम्र 15-25 वर्ष हो . उनको बताये आपका भाई चुनाव मै खड़ा है अपनी इच्छा
के अनुसार चंदा दे और 5-100 रूपये से ज्यादा ना ले और बोले आपका भाई प्रधान बनते
ही आपके पैसे वापस करेगा. पंचायत की जनता की बीच ऐसे घुलना है जेसे आप ही उनके सगे
बेटे हो . लोगो को यकीन दिलाये जो आपको खरीद रहा है वो आपके सारे रूपये जो कि
सरकार से मिलने वो खा जायेगा . हम आपको इसलिए रूपये नही दे रहे क्योकि हमे प्रधान
बनने के बाद आपका हिस्से का रुपया खाना नही बल्कि सरकार की तरफ से मिलने वाली
योजना का पूरा लाभ आपको देना है .
4.प्रधानी जीतनी है तो युवाओ पर करे फोकस-
किसी
भी चुनाव मे युवाओ का एक अलग ही महत्व होता है आपको ध्यान रखना है युवाओ को अपने साथ
लेके चलना है लगभग सभी युवाओ से आप मित्रता रखे और हर समय उनको अपने साथ रखे युवाओ
को भरोषा दिलाये कि आपके प्रधान बनते ही उनके लिए रोजगार की वयवस्था कर पाएंगे
5.अधिक
से अधिक लोगो को फेसबुक और whatsapp पर जोड़े और दिन वहा प्रचार करे . अपनी फोटो और
अपनी योजनाओ के बारे में लोगो को बताते रहे .
6.अच्छे
नारे का चुनाव – चुनाव के समय अच्छे नारों का प्रयोग करे.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ