Kundali me Share Market, सट्टा, लाटरी, का योग देखे

 कुंडली से जाने अपना सट्टा, लाटरी, शेयर मार्केट का योग

क्या आप अचानक से धनवान बन सकते है ?

क्या शेयर मार्केट से आपको धन लाभ होगा या हानि ?

क्या  आप बन सकते है करोड़पति ?

ऐसे कई सवालों के जबाब आज में आपको देने वाला हू, माना जाता है हमारे ज्योतिष शास्त्र में हर सवाल जा जबाब छिपा हुआ है | हम अपनी कुंडली की मदद से अपनी हर समस्याओ का जबाब आसानी से जान सकते है | यदि आप भी ज्योतिष शास्त्र में विश्वाश रहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगी |
आपने सुना होगा बहुत से लोग शेयर मार्केट से अरब पति हो गये और बहुत से भिखारी भी बन जाते है शेयर मार्केट में जो समझ रखते है उनके लिए शेयर मार्केट पैसा बढ़ाने का अच्छा साधन है लेकिन जिन्हें शेयर मार्केट की समझ नही है उनके लिए यह सट्टा या जुआ होगा  , हलाकि यह एक अलग विषय है लेकिन आज में कुंडली की मदद से शेयर मार्केट में आपका फायदा होगा हानि ये योग बताने की कोशिक करूंगा !
शेयर मार्केट , सट्टा , लाटरी या अचानक धन लाभ देखने के लिए सबसे पहले आपको राशियों और उनके स्वामी ग्रह पता होने चाहिए |

Kundali


कुंडली में शेयर मार्केट , धनलाभ का पहला योग- 

सबसे पहले आपको अपनी कुंडली लेनी है और कुंडली के पंचम भाव पर नजर डालनी है और देखना किस नंबर की राशि है माना किसी जातक की कुंडली के पंचम भाव में 10 नंबर की किनती लिखी हुई है 10 नंबर की राशि होती है मकर ! और मकर राशि का स्वामी होता है शनि !
हमने  नीचे सभी राशियों के सभी राशियों के सवामी ग्रह बताये है  

 राशि   स्वामी गृह

1.    मेष   - मंगल
2.    वृषभ  - शुक्र
3.    मिथुन - बुध
4.    कर्क   - चंद्र
5.    सिंह   - सूर्य
6.    कन्या  - बुध
7.    तुला   - शुक्र
8.    वृश्चिक - मंगल
9.    धनु   - ब्रहस्पति
10.   मकर  - शनि
11.   कुंभ   - शनि
12.   मीन   - ब्रहस्पति

 

तो इस प्रकार जातक के पंचम भाव में 10 नंबर की राशि लिखी हुई है जिसका स्वामी ग्रह होता है शनि ... अब ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमे यह भी देखना है क्या स्वामी ग्रह अपनी उच्च राशि के साथ बैठा है या नीच राशि के साथ उदाहरण के लिए हमने नीचे ग्रहों के उच्च व नीच राशि को विस्तार से बताया है –

 

ग्रहों के उच्च राशि- 

सूर्य-1, चन्द्र-1, मंगल-10, बुध-6, गुरु-4, शुक्र-12, शनि-7

 ग्रहों के नीच राशि- 

सूर्य-7, चन्द्र-8, मंगल-4, बुध-12, गुरु-10,शुक्र-6, शनि-1

इसका मतलब यह हुआ यदि कुंडली में सूर्य के साथ-1 नंबर लिखा है तो सूर्य उच्च राशि का हुआ यदि सूर्य के साथ 7 नंबर लिखा हुआ है तो ये नीच राशि का हुआ हमे देखना है यदि लग्न कुंडली में पंचम भाव का स्वामी ग्रह उच्च राशि के साथ है तो ये अच्छा योग है यदि नीच राशि के साथ है तो ऐसे लोग शेयर मार्केट , सट्टा जैसे कामो से दूर रहे |

 यदि पंचम भाव का स्वामी ना उच्च है या ना नीच है तो ये सम माना जायेगा | यदि पंचम भाव का स्वामी ग्रह पंचम भाव में ही बैठा है , तो भी यह शुभ योग माना जाता है | इसके साथ भी यह भी देखा जायेगा क्या पंचम भाव का स्वामी ग्रह पूरी कुंडली में कहि नीच राशि के साथ तो नही बैठा , यदि पंचम भाव का स्वामी ग्रह पूरी कुंडली में नीच राशि के साथ बैठा या अस्त अवस्था में है तो यह धनलाभ का शुभ योग नही है

 


कुंडली में शेयर मार्केट , धनलाभ का दूसरा योग-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि पाचवे भाव पर बुध हो या ग्यारवे भाव में बुध गृह हो तो भी लाटरी , सट्टा, शेयर मार्केट, या अचानक धन लाभ के योग बनेंगे |

कुंडली में शेयर मार्केट , धनलाभ का तीसरा योग –

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि लग्न कुंडली में पाचवे भाव का स्वामी पूरी लग्न कुंडली में कही भी बुध , राहु या केतु ग्रह के साथ बैठा हो तो भी जातक को लाटरी , सट्टा, शेयर मार्केट,या अचानक धन लाभ के योग बनेगा |


कुंडली में शेयर मार्केट , धनलाभ का  चौथा योग-

यदि जातक की लग्न कुंडली में राहु या केतु पंचम भाव में द्रस्टी डाल रहे हो या यू कहू यदि राहु या केतु लग्न भाव , आठवे भाव या ग्यारवे भाव में बैठे हो तो भी अचानक धनलाभ का योग बनता है |

 

कुंडली में शेयर मार्केट , धनलाभ का पाचवा योग-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि केंद्र भाव के स्वामी गृह में से कोई भी पचंम भाव में राहु और केतु के साथ बैठा हो तो भी या शुभ योग माना जायेगा !

 

इन सभी योगो के आलावा यह भी देखना चाहिए क्या कुंडली में गुरु और चंद्रमा बलबान स्थिति में या नही क्योकि गुरु धन का कारक ग्रह है ओत चंद्रमा मन का कारक ग्रह है आपने कई बार सुना होगा कुछ लोग लाटरी , सट्टा, शेयर मार्केट से कमाते तो बहुत है परन्तु बहुत जल्द ही कंगाल भी हो जाते है और चन्द्रमा का बलवान होना इसलिए जरुरी है क्योकि जीवन के बहुत से फैसले चंद्रमा दिलवाता है इसलिए अच्छा निर्णय लेने के लिए चंद्रमा का बलवान होना बहुत जरुरी है

यदि आपकी कुंडली में कोई अशुभ योग बन रहा हो तो क्रप्या पहले किसी अच्छे ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखा कर अशुभ ग्रह का समाधान करने के बाद ही शेयर मार्केट जैसे जगहों पर अपना पैसा लगाये ! हमारा उद्देश ज्योतिष शात्र के ज्ञान को बताना था बाकि लाटरी , सट्टा, शेयर मार्केट में पैसा लगाना या ना लगाना आपका निर्णय है आपके लाभ या हानि से हमारा कोई सम्बन्ध नही है !

कुंडली में भाव या घर के बारे विस्तृत जाने -

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ