मंगलदोष क्या है ? उपाए ?

मंगल दोष क्या है ?

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है यदि कुंडली के प्रथम (लग्न) भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम भाव, द्वादश भाव में मंगल गृह होता है तो ऐसे जातक मांगलिक होते है नीचे चित्र में हमने दिखाने की कोशिक की है-

managl dosh


मंगल दोष से होने वाली परेशानिया –

ज्योतिष लोगो का मानना है कि मांगलिक दोष होने से जातक की शादी में परेशानिया आती है , शादी होने में काफी टाइम लगता है या पक्की हुई शादी टूट जाने का खतरा होता है तथा शादी के बाद पति पत्नी में अनबन लड़ाई झगडे बने रहते है| माना जाता है मंगल दोष वाले जातक यदि मंगल दोष वाले ही किसी जातक से विवाह करते है तो तो मंगल दोष का प्रभाव नही पड़ता |

 

मंगल दोष का प्रभाव –

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता हर घर का मंगल दोष का अलग अलग प्रभाव होता है जैसे किसी जातक की कुंडली में यदि मंगल लग्न भाव में है तो ऐसे जातक तेल  गुस्सेल वाले , अहिंकारी होते है वही यदि मंगल चतुर्थ भाव में हो तो ऐसे जातको को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और सप्तम भाव में मंगल वैवाहिक परेशानिया उत्पन्न करता है तथा द्वादश भाव का मंगल रोग , कलह पैदा करता है

 

मंगल दोष से बचाव / उपाए-

यू तो ढेरो उपाए आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे जैसे हनुमान चालीसा का हर दिन पाठ करना शंकर भगवान को लाल रंग के पुष्प अर्पित करना पर यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो किसी अच्छे ज्योतिष से राय लीजिये तो अच्छा रहेगा !



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ