state government scams
BC सखी योजना
BC सखी योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 22 मई 2020 को शुरू किया गया था इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा इस योजना का मकसद उत्तर प्रदेश की महिलाओ को लाभ पहुचाना है इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक Correspondent में महिलाओ को तैनात करने का निर्णय लिया था
BC सखी योजना का उदेश्य -
BC सखी योजना में महिलाये ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाए घर - घर तक पहुचाती है ताकि ग़ाव में रह रहे लोगो को बैकिंग सेवा का घर बैठे लाभ मिल सके.
इस योजना के पहले चरण में करीब 56 हजार से अधिक अभियार्थियो का चयन किया गया था तथा इसका प्रशिक्षण 15 दिसम्बर 2020 से शुरू हुआ था
बीसी सखी योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला वेतन -
बीसी सखी योजना के अंतर्गत पहले 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह दिए जाएंगे साथ ही बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से ₹50000 दिए जाएंगे और इसके साथ ही इस कार्य के लिए कमीशन भी प्रदान की जाती है
जब 6 महीने पूरे हो जायेंगे तो उसके बाद इस कमीशन के माध्यम से कमाई की जाएगी।
यूपी बीसी सखी के कार्य
-लोगो को लोन मुहैया करवाना
-तथा लोन रिकवरी करना
-जनधन सेवाएं प्रदान करवाएंगी
- तथ सबसे मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व निकासी करवाना है।
बीसी सखी बनने की पात्रता
- महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होने चाहिए
-महिला बैंकिंग सेवाओ को समझ सके
-महिला आवेदक 10th पास होनी चाहिए
-नियुक्त महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए
- उम्मीदवार महिलाएं पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए
- तथाजो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके ..
बीसी सखी बनने का आवेदन-
इसके लिए पहले आपको प्ले स्टोर से UP BCSakhi App डाउनलोड करना होगा उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे उसके बाद OTP आएगा , फिर आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिसे आपको देंगे होंगे सारा प्रोसेस होने के बाद आपका सिलेक्शन होगा या नही यह आपको App पर सूचित कर दिया जायेगा.
बैंक जाने की टेंशन नहीं, घर पैसे पहुंचाएगी 'सखी' : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 22, 2020
पूरी खबर पढ़े - pic.twitter.com/eZjDvIP4Co
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ