Kanya Sumangla Yojna ( मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना )

 


इस योजना के तहत प्रदेश में पैदा होने वाली गरीब परिवार की लडकियों के जन्म से लेकर स्नातक तक का खर्चा सरकार उठाएगी कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार 15000 /- रूपये तक की आर्थिक सहायता करेगी . और यह राशि सरकार किश्तों में देगी .

कन्या सुमंगला योजना की 6 क़िस्त निम्न प्रकार होगी

श्रेणी 1

   उत्तर प्रदेश के जिन नवजात बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात् हुआ है उन लड़कियों को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

 

श्रेणी 2-   

इसके बाद जब लड़की के 1 वर्ष के अंदर टीकाकरण हुआ हो और उसका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले न हुआ हो  उसे 1000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

 

श्रेणी 3-  

इसमें वह बालिका  सम्मिलित होगी  जिसने चालू शैक्षिणिक सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश लिया हो उसे सरकार की ओर से 2000 रूपये दिए जायेगे |

 

श्रेणी 4- 

इसमें जिस बालिका ने  चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश लिया हो उसे 2000 रूपये की धनराशि से लाभांवित किया जायेगा |

 

श्रेणी 5-  

इसमें वह बालिका शामिल होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो उन्हें 3000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

 

श्रेणी 6- 

इस श्रेणी में बालिका के 10 /12 वी उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक /डिग्री या कम से कम डिप्लोमा के लिए प्रवेश लिया हो उन्हें 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी 

 

कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता-

इस योजना का लाभ लेने के लिए शर्त यह है की एक परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो बालिकाओ को ही लाभ मिलेगा. यदि किसी महिला के जुड़वाँ बच्चे होते है और तीसरा बच्चा अगर बालिका है तो भी इस योजना का लाभ मिलेगा . और अधिक जानकारी के लिए आप सरकारी बेबसाईट https://mksy.up.gov.in/ पर जाके देख सकते है .



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ